"मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है की मनरेगा मज़दूरों के उत्थान की दिशा में "मनरेगा मज़दूर विकास संगठन " सतत प्रयत्नशील है. बिहार में मनरेगा मज़दूरों के हित में सरकारी लाभों के प्रति उन्हें जागरूक करना एवं योजनाओं का लाभ उनके खता तक पहुंचने की निगरानी करना। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों के आलोक में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा निर्बल वर्ग को अनिवार्य रूप से रोजगार दिलाने के उद्देश्य का पूर्ति करने एवं निगरानी के उद्देश्य से यह संगठन राज्य स्तरीय प्रदत्त सुविधाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ मनरेगा मज़दूरों तक पहुंचाने का सतत प्रास करता रहेगा। "
Know More